हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आशा कुमारी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, गणेश दत्त ने कहा- अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना कांग्रेस की पुरानी आदत - एमएलए आशा कुमारी का बयान

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास शब्दों के चयन करने की क्षमता नहीं है. भाजपा हमेशा नारी शक्ति का सम्मान करती है. आशा कुमारी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता है उनको मुख्यमंत्री के प्रति इस प्रकार का बयान देना निंदनीय है.

bjp-leaders-targeted-congress-on-mla-asha-kumari-statement
फोटो.

By

Published : Oct 18, 2021, 11:04 PM IST

शिमला: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी के सीएम जयराम को रावण शब्द का प्रयोग से भाजपा उग्र होती नजर आ रही है. भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिम फेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग अमर्यादित है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है. इससे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कर चुकी हैं. जिसके बाद उनको माफी भी मांगनी पड़ी थी.

उन्होंने कहा कि यह बताता है कि कांग्रेस नेताओं के पास शब्दों के चयन करने की क्षमता नहीं है. गणेश दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कभी भी प्रतिभा सिंह को कमजोर प्रत्याशी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन उनको मजबूरी में चुनाव लड़ना पड़ रहा है. यह बात प्रतिभा सिंह भी खुद कई जनसभाओं में कह चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने उनके शब्दों पर कहा कि प्रतिभा सिंह को मजबूरी में चुनाव लड़ रही हैं.

गणेश दत्त ने कहा कि भाजपा हमेशा नारी शक्ति का सम्मान करती है. आशा कुमारी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता है उनको मुख्यमंत्री के प्रति इस का प्रकार बयान देना निंदनीय है. मुख्यमंत्री प्रदेश के मुखिया होते हैं उनके प्रति इस प्रकार के शब्द उचित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में जीत से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथ मजबूत होंगे और प्रदेश का विकास और तेज गति से हो सकेगा.


भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर प्रयोग पर सवाल उठा रहे हैं, जोकि उचित नहीं है. उन्होंने पूछा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो क्या तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र बैलगाड़ी में घूमते थे. उन्होंने मेजर विजय सिंह मनकोटिया द्वारा उठाए सवालों का जिक्र भी किया और कहा कि मनकोटिया ने हेलीकॉप्टर को लेकर अपनी सरकार को घेरा था और 111 करोड़ खर्च के बारे में जनता को परिचित करवाया था.

गणेश दत्त ने याद दिलाया कि जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर का प्रयोग मानवीय कार्यों के लिए भी कर रहे हैं. फिर चाहे ट्राइबल एरिया की बात हो या फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने का कार्य हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की जरूर तो हमेशा रहती ही है. गणेश दत्त ने कहा कि चुनावों में अनावश्यक विषयों को उठाकर विपक्ष अपनी जगहसाई करवा रहा है.

ये भी पढ़ें: स्कूलों में फैलता कोरोना! हिमाचल में 232 स्कूली छात्र संक्रमित, फिर भी स्कूलों में कम नहीं हुई बच्चों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details