हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तकनीकी शिक्षा मंत्री के पिता का निधन, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने जताया शोक - anurag thakur

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिता भगदास के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुरा ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के कई नेताओं ने दु:ख जाहिर किया है.

BJP leaders mourn the death of father of Dr. Ram lal Markanda
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिता भगदास कE निधन.

By

Published : Nov 5, 2020, 4:02 PM IST

शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिता भगदास के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र और प्रदेश के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वह 92 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार बुधवार की शाम लाहौल स्पीति के उदयपुर में किया गया.

डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिता 25 साल तक पंचायत प्रधान भी रहे. उस समय तिंदी से शकोली तक एक पंचायत हुआ करती थी. सीएम जयराम ठाकुर समेत भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

बीजेपी के इन नेताओं ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल सहित समस्त पदाधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों, जिलाध्यक्ष लाहौल स्पीति राजेंद्र बोद्ध ने प्रदेश सरकार में तकनीकि शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के पिता भागदास के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details