शिमलाः कांग्रेस-बीजेपी में चीन के मुद्दे पर शुरू हुई बहस अब भ्रष्टाचार के आरोपों तक पहुंच गई है. अब बीजेपी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
पार्टी के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने आरोप लगाया कि यूपीए के समय में भारत के लोगों ने अपने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएमएनआरएफ में दान किया था, लेकिन पीएमएनआरएफ के पैसे को कांग्रेस से संबंधित परिवार के ट्रस्ट में हस्तांतरण किया गया. बीजेपी महामंत्री ने कहा कि इस सार्वजनिक धन को एक परिवार द्वारा संचालित एक फाउंडेशन में हस्तांतरित करना न केवल भ्रष्टाचार है बल्कि भारत के लोगों के लिए एक बड़ा धोखा भी है.
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि 2017 में डोकलाम गतिरोध के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से भारत में चीन के राजदूत के साथ दिल्ली में वार्ता कर रहे थे. आज गलवान घाटी को लेकर भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को मोटी रकम मिली है, जिसके बारे में कांग्रेस देश की जनता को स्पष्टिकरण दें कि किस मेहरबानी के इस फाउंडेशन चीन से पैसा मिला है.