शिमला: हिमाचल भाजपा ने केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) की सराहना करते हुए केंद्र सरकार की सराहना (Himachal BJP on Union Budget) की है. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट से देश को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है.
उन्होंने कहा कि डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 फीसदी डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ होगा. भारत के एमएसएमई सेक्टर को भी बड़ा लाभ मिलेगा. वहीं, त्रिलोक जम्वाल (Trilok Jamwal on Union Budget) ने कहा हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी.