शिमला:बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के लोग शीतकालीन सत्र को लेकर एकमत नहीं है. कांग्रेस के अधिकतर विधायकों की इच्छा है कि विधानसभा सत्र ना हो जबकि नेता प्रतिपक्ष कुछ और ही कह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के लोग कोरोना संक्रमण के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और हमेशा नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में एकमत नहीं है.
कांग्रेस विधायकों और नेता प्रतिपक्ष की अलग राय
रणधीर शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिना कांग्रेस विधायकों से सलाह मशवरा किए ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र रद्द करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की राय कुछ और है जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कुछ और ही बयानबाजी कर रहे हैं. रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के शीतकालीन सत्र रद्द करने के बाद बीजेपी ने अपने भी सभी कार्यक्रम 15 दिसंबर तक रद्द कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर कुछ भी तय नहीं है. 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा और आगे के कार्यक्रम भी उसी अनुसार तय किए जाएंगे.
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन सत्र रद्द
रणधीर शर्मा ने मुकेश अग्निहोत्री के उन आरोपों को भी सिरे से खारिज किया है जिनमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने प्रश्नों से बचने के लिए विधानसभा सत्र खारिज किया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा होता तो प्रदेश सरकार विधानसभा सत्र की नोटिफिकेशन ही नहीं करती लेकिन प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी थी. कोरोना संक्रमण की स्थिति अधिक बिगड़ने पर ही शीतकालीन सत्र रद्द किया गया है. इसमें प्रश्नों से बचने जैसी कोई बात नहीं है