हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP प्रवक्ता रणधीर शर्मा का विपक्ष पर हमला, बोले: कांग्रेस नेता शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं एकमत

बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. रणधीर शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिना कांग्रेस विधायकों से सलाह मशवरा किए ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र रद्द करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

Randhir Sharma interview
रणधीर शर्मा

By

Published : Dec 3, 2020, 1:15 PM IST

शिमला:बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के लोग शीतकालीन सत्र को लेकर एकमत नहीं है. कांग्रेस के अधिकतर विधायकों की इच्छा है कि विधानसभा सत्र ना हो जबकि नेता प्रतिपक्ष कुछ और ही कह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के लोग कोरोना संक्रमण के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और हमेशा नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में एकमत नहीं है.

कांग्रेस विधायकों और नेता प्रतिपक्ष की अलग राय

रणधीर शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिना कांग्रेस विधायकों से सलाह मशवरा किए ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र रद्द करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की राय कुछ और है जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कुछ और ही बयानबाजी कर रहे हैं. रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के शीतकालीन सत्र रद्द करने के बाद बीजेपी ने अपने भी सभी कार्यक्रम 15 दिसंबर तक रद्द कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर कुछ भी तय नहीं है. 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा और आगे के कार्यक्रम भी उसी अनुसार तय किए जाएंगे.

वीडियो.

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन सत्र रद्द

रणधीर शर्मा ने मुकेश अग्निहोत्री के उन आरोपों को भी सिरे से खारिज किया है जिनमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने प्रश्नों से बचने के लिए विधानसभा सत्र खारिज किया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा होता तो प्रदेश सरकार विधानसभा सत्र की नोटिफिकेशन ही नहीं करती लेकिन प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी थी. कोरोना संक्रमण की स्थिति अधिक बिगड़ने पर ही शीतकालीन सत्र रद्द किया गया है. इसमें प्रश्नों से बचने जैसी कोई बात नहीं है

सरकार नहीं कर रही बचने का प्रयास: रणधीर शर्मा

रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश के उन गिने-चुने राज्यों में है जिन्होंने पिछले सत्र की भी 10 बैठकें आयोजित की अधिकांश राज्यों में या तो सत्र बुलाया ही नहीं गया या फिर एक या दो बैठकर स्थगित किया गया. लेकिन प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र की 10 बैठकें आयोजित की. जिससे यह साफ हो जाता है कि सरकार विधानसभा सत्र आयोजित करने से बिल्कुल भी नहीं कतरा रही है.

संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश सरकार सुदृढ़

रणधीर शर्मा ने कहा कि संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में प्रदेश सरकार सुदृढ़ है. प्रदेश में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है. यह आरोप गलत है कि समय रहते प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए आधारभूत ढांचा विकसित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आवश्यकता अनुसार अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित कर दिया इसके अलावा केंद्र की सहायता से और स्थाई तौर पर कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं.

सभी फैब्रिकेटेड कोविड-19 अस्पतालों का युद्धस्तर निर्माण

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं के निरीक्षण करने का भी प्रबंध कर रही है जिसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य संस्थानों में शीघ्र प्रशिक्षण और ट्रेनिंग की सुविधा के लिए पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी फैब्रिकेटेड कोविड-19 अस्पतालों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल का सीना छलनी कर रहा अवैध खनन, किन्नौर से सिरमौर तक डरावनी तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details