शिमला: प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष इंदु गोस्वामी का राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय चुनाव समिति ने इंदु गोस्वामी के नाम पर मुहर लगा दी है. इंदु गोस्वामी 13 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
राज्यसभा चुनाव: बीजेपी नेत्री इंदु गोस्वामी के नाम पर मुहर, कल दाखिल करेंगी पर्चा - बीजेपी नेत्री इंदु गोस्वामी
प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष इंदु गोस्वामी का राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय चुनाव समिति ने इंदु गोस्वामी के नाम पर मुहर लगा दी है.
बीजेपी नेत्री इंदु गोस्वामी
इंदु गोस्वामी को पीएम नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. बीते विधानसभा चुनाव में इंदु गोस्वामी पालमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इंदु गोस्वामी हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. हिमाचल विधानसभा में भाजपा का बहुमत है और ये सीट भाजपा के खाते में जानी तय है.
Last Updated : Mar 12, 2020, 2:17 PM IST