शिमला: प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं इंदु गोस्वामी का हिमाचल से राज्यसभा जाना लगभग तय है. आज बीजेपी इंदु गोस्वामी के नाम का औपचारिक ऐलान करेगी. 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में इंदु गोस्वामी के नाम पर आज मुहर लगना तय है.
हिमाचल से इंदु गोस्वामी का राज्यसभा जाना तय! औपचारिक ऐलान होना बाकी - बीजेपी नेत्री इंदु गोस्वामी
प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं इंदु गोस्वामी का हिमाचल से राज्यसभा जाना लगभग तय है. आज बीजेपी इंदु गोस्वामी के नाम का औपचारिक ऐलान करेगी. 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है.
इंदु गोस्वामी, बीजेपी नेत्री
इंदु गोस्वामी प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा और हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. इंदु गोस्वामी को पीएम नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. बीते विधानसभा चुनाव में इंदु गोस्वामी पालमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.