शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को बड़ा अपराध बताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जान भी उनकी सुरक्षा में चूक की वजह से गयी थी. इसके अलावा राजीव गांधी की मौत भी आतंकवादी घटना के कारण हुई थी. भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से समझौता निंदनीय है. इसके विरोध में हिमाचल के सभी 74 मंडलों में हस्ताक्षर अभियान (BJP Signature campaign in shimla) चलाया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने (Suresh Bhardwaj on PM Modi) यह बातें मंगलवार को शिमला के रिज मैदान पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जो कि देश के सबसे बड़े जनप्रतिनिधियों एवं प्रधान सेवक है, उनकी सुरक्षा में चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश आतंकवादी घटनाओं के लिए जाना जाता है, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी की मृत्यु भी आतंकवादी घटना के कारण हुई थी.
सुरेश भारद्वाज ने कहा की प्रधानमंत्री की सुरक्षा सभी प्रदेशों की प्राथमिकता है. पंजाब में उस दिन प्रधानमंत्री ने 42 हजार करोड़ की सौगात पंजाब को देनी थी, पंजाब सरकार को शायद विकास से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का काफिला (PM Modi security breach) फ्लाईओवर पर 20 मिनट के लिए रुक गया जो कि मोदी की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं था, यह एसपीजी एक्ट का उलंघन भी है.
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के जवान प्रदर्शकारियों के (Himachal BJP on Punjab government) साथ चाय पी रहे थे, यह पंजाब सरकार की मिलीभगत को पूरी तरह से दिखता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खास यार पाकिस्तान सेना अध्यक्ष स्वयं है. हम राष्ट्रपति से निवेदन करते हैं कि इस घटना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा का भाजपा मजाक नहीं बनने देगी, प्रधानमंत्री सारे देश का होता है न कि एक पार्टी का.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर सोलन भाजपा का हस्ताक्षर अभियान, कोरोना नियमों की उड़ी सरेआम धज्जियां