शिमलाःबीजेपी आईटी सेल के प्रमुख चेतन बरागटा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. चेतन बरागटा ने कहा कि आज का दौर सोशल मीडिया का है. भाजपा आईटी सेल सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से विपक्ष की ओर से कृषि बिल और अन्य मुद्दों को लेकर फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश बखूबी कर रहा है.
कृषि बिल पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है
2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर अन्य चुनावों में आईटी सेल ने महत्वूवर्ण भूमिका अदा की है. चेतन बरागटा ने कहा कि कृषि बिल पर लोगों के बीच विपक्ष भ्रम फैला रहा है. कांग्रेस अपना वजूद खो चुकी है. ऐसे में वह लोगों में भ्रांतियां फैला कर जमीन तलाश रही है. भाजपा आईटी सेल उनकी फेक न्यूज और भ्रांतियों के खिलाफ लोगों के सामने तथ्यों को सच्चाई के साथ रख रही है.
ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सुरेश कश्यप