शिमला: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक(BJP core group meeting) अब 24 नवंबर को होगी. पहले यह बैठक 15 नवंबर को होनी थी ,लेकिन क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह(Saudan Singh) की व्यस्तता के चलते टाल दी गई. अब 24 को बैठक होने की उम्मीद है. कोर ग्रुप की बैठक में अविनाश राय खन्ना(Avinash Rai Khanna) एवं संजय टंडन , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे. इसके अलावा हिमाचल भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 25 से 27 नवंबर को शिमला में होगी. बैठक में उपचुनावों में हार के अलावा आने वाले शिमला नगर निगम(Shimla Municipal Corporation Election) चुनावों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी मंथन होगा.
कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर संचालन समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में हुई. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप(BJP President Suresh Kashyap) के अलावा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, हिमफैड के चेयरमैन गणेश दत, प्रदेश उपाध्यख एवं खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया, गुडि़या सक्षम बोर्ड की चेयरमैन रूपा शर्मा, प्रदेश सचिव पायल वैद्य, जिलाध्यक्ष रवि मैहता सहित संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे.
भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन 24, 25 एवं 26 नवंबर को होटल पीटरहाॅफ शिमला (Hotel Peterhof)में होगा. उन्होनें बताया कि प्रथम दिन 24 नवंबर को कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप करेंगे. उन्होनें बताया कि दूसरे दिन 25 नवंबर को विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक होगी. जिसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा. 26 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी. बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.
BJP कोर ग्रुप की बैठक 24 को शिमला में, इस दिन से होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक - कोर ग्रुप की बैठक
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक(BJP core group meeting) अब 24 नवंबर को होगी.वहीं, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 25 से 27 नवंबर को होगी. बैठक में उपचुनावों में हार के अलावा आने वाले शिमला नगर निगम(Shimla Municipal Corporation Election) चुनावों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
BJP कोर ग्रुप