शिमला: उपचुनावों में हार के कारणों का मंथन करने को भाजपा के दिग्गज नेता सोमवार चंडीगढ़ में बैठक करने वाले हैं. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. कोरग्रुप की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap), मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur), प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP in-charge Avinash Rai Khanna), सह प्रभारी संजय टंडन (Himachal BJP co-in-charge Sanjay Tandon), संगठन महामंत्री पवन राणा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल व शांता कुमार अपेक्षित हैं.
हिमाचल भवन में सुबह 11 बजे होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में हार के कारणों का पोस्ट मार्टम होगा. बैठक से पहले भाजपा ने उप चुनाव में हलकों के प्रभारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों, प्रत्याशियों के साथ-साथ पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में हार के कारणों का पोस्ट मार्टम करने के बाद प्रदेश भाजपा रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेगी. प्रदेश प्रभारी के मार्फत रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. हालांकि अभी तक भाजपा संगठन में फेरबदल का कोई संकेत नहीं मिला है. मगर सोशल मीडिया में फेरबदल की अटकलें तेज हैं.
ये भी पढ़ें:सतीवाला में सीएम जयराम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के लिए काम नहीं घोटाला ही उपलब्धि