शिमला:भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक (BJP core group meeting today) आज सुबह करीब 11.15 बजे होटल पीटरहॉफ में (Shimla Hotel Peterhof) होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर महीने में हिमाचल (PM Modi Himachal visit in September) दौरे पर चर्चा होगी. पीएम मोदी के हिमाचल में 3 कार्यक्रम संभावित है.ऐसे में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा आदर्श चुनाव आचार संहिता से पहले यानी सितंबर महीने में और किन-किन नेताओं के कार्यक्रम होंगे इस पर भी चर्चा हो सकती है.
अमित शाह आ सकते सिंतबर में: उम्मीद लगाई जा रही है गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah to visit Himachal in September ) सहित कुछ अन्य केंद्रीय नेताओं के हिमाचल आने के कार्यक्रम सितंबर में हो सकता है. ऐसे में इन सभी मुद्दों पर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा होने की संभावना है.