शिमला:भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का बयान किसी ने तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया है. उनका बयान लाइव चला है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है जो उनके मुंह से निकला है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें विक्रमादित्य सिंह के बयान से कोई हैरानी नहीं हुई है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा रहा है जब भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सत्ता में आई है.
उन्होंने हमेशा राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा से काम किया है. बदले की भावना से अधिकारियों कर्मचारियों को प्रताड़ित किया है. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी नहीं बख्शा है. उनको भी राजनीतिक आधार पर कांग्रेस ने प्रताड़ित किया है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य क्योंकि युवा विधायक है उनके मुंह से यह बात निकली है.
विक्रमादित्य सिंह ने जो सफाई दी है वह किसी के गले नहीं उतर रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस तरह की राजनीति की कड़ी निंदा करती है और यह मानती है कि इस तरह की राजनीति न तो प्रदेश हित में रहती है और न ही जनहित में रहती है. भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल ने उनके बयान से कोई छेड़छाड़ नहीं की है यह कांग्रेस का एजेंडा है जो जनता के सामने आया है.
भाजपा ने दावा किया है कि पार्टी हिमाचल में होने वाले उपचुनावों में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 30 अक्तूबर को होने हैं. भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि भाजपा ने उसी वक़्त उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी जिस वक्त ये सीटें खाली हुईं थीं. भाजपा प्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ने काफी पहले से उपचुनावों की तैयारियां शुरू कर दी थी.