हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'MLA विक्रमादित्य सिंह के मुंह से निकला कांग्रेस एजेंडा, भाजपा IT सेल ने बयान से नहीं की कोई छेड़छाड़' - विधायक विक्रमादित्य सिंह

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का बयान किसी ने तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया है. उनका बयान लाइव चला है. उन्होंने हमेशा राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा से काम किया है. बदले की भावना से अधिकारियों कर्मचारियों को प्रताड़ित किया है. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी नहीं बख्शा है. उनको भी राजनीतिक आधार पर कांग्रेस ने प्रताड़ित किया है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है.

BJP chief spokesperson Randhir Sharma on MLA Vikramaditya Singh
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा

By

Published : Oct 4, 2021, 8:11 PM IST

शिमला:भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का बयान किसी ने तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया है. उनका बयान लाइव चला है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है जो उनके मुंह से निकला है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें विक्रमादित्य सिंह के बयान से कोई हैरानी नहीं हुई है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा रहा है जब भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सत्ता में आई है.

उन्होंने हमेशा राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा से काम किया है. बदले की भावना से अधिकारियों कर्मचारियों को प्रताड़ित किया है. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी नहीं बख्शा है. उनको भी राजनीतिक आधार पर कांग्रेस ने प्रताड़ित किया है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य क्योंकि युवा विधायक है उनके मुंह से यह बात निकली है.

विक्रमादित्य सिंह ने जो सफाई दी है वह किसी के गले नहीं उतर रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस तरह की राजनीति की कड़ी निंदा करती है और यह मानती है कि इस तरह की राजनीति न तो प्रदेश हित में रहती है और न ही जनहित में रहती है. भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल ने उनके बयान से कोई छेड़छाड़ नहीं की है यह कांग्रेस का एजेंडा है जो जनता के सामने आया है.

वीडियो.

भाजपा ने दावा किया है कि पार्टी हिमाचल में होने वाले उपचुनावों में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 30 अक्तूबर को होने हैं. भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि भाजपा ने उसी वक़्त उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी जिस वक्त ये सीटें खाली हुईं थीं. भाजपा प्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ने काफी पहले से उपचुनावों की तैयारियां शुरू कर दी थी.

भाजपा के कार्यक्रम इस प्रकार तय होते हैं कि पार्टी कार्यकर्ता हर समय चुनावी मूड में रहते हैं. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में भी भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की बंदिशों के बीच प्रदेश में बड़ी संख्या में विकास कार्य किए हैं.

केंद्र सरकार ने प्रदेश की हर संभव मदद की है जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में जगह जगह पर विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए . इससे इन चुनावों में भाजपा का पलड़ा भारी है और वह इन सभी सीटों पर कांग्रेस से आगे है. उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों के मुद्दे पर हमेशा पार्टी चुनाव लड़ती रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है किसकी नीतियां जन विरोधी है और किसकी जनता के हित में है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक कांगड़ा में संपन्न हो चुकी है. इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई है. उम्मीदवारों के नाम का एक पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया है उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में उम्मीदवारों के नाम का एलान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details