शिमला:भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पांच सालों में सेब के समर्थन मूल्य में केवल 50 पैसों की बढ़ोतरी हुई, जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में 6 रुपये 50 पैसे की बढोरतरी हुई है. कांग्रेस उपचुनावों के समय सेब का मुद्दा उठाकर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा बागवानों का हित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कभी भी सेब बाजार पर किसी प्रकार का अनावश्यक दखल नहीं दिया.
रणधीर शर्मा ने कहा कि सेब बागवान पूरी तरह से स्वतंत्र हैं वो अपना सेब प्रदेश के अंदर और बाहर कहीं भी बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण सेब के साइज और कलर में फर्क पड़ा. ओलावृष्टि के कारण कुछ सेब दागी हो गए, इसके कारण भी सेब का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल पाया. भाजपा की वर्तमान सरकार ने बागवानों के हित के लिए कई कदम उठाए.