हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बागवानों की चिंता नहीं राजनीतिक रोटियां सेंक रही कांग्रेस: रणधीर शर्मा - shimla latest news

कांग्रेस के पांच सालों में सेब के समर्थन मूल्य में केवल 50 पैसों की बढ़ोतरी हुई, जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में 6 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यह बात भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पत्रकरों से बातचीत करते हुए कही.

BJP chief spokesperson Randhir Sharma
रणधीर शर्मा.

By

Published : Sep 3, 2021, 5:26 PM IST

शिमला:भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पांच सालों में सेब के समर्थन मूल्य में केवल 50 पैसों की बढ़ोतरी हुई, जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में 6 रुपये 50 पैसे की बढोरतरी हुई है. कांग्रेस उपचुनावों के समय सेब का मुद्दा उठाकर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा बागवानों का हित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कभी भी सेब बाजार पर किसी प्रकार का अनावश्यक दखल नहीं दिया.

रणधीर शर्मा ने कहा कि सेब बागवान पूरी तरह से स्वतंत्र हैं वो अपना सेब प्रदेश के अंदर और बाहर कहीं भी बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण सेब के साइज और कलर में फर्क पड़ा. ओलावृष्टि के कारण कुछ सेब दागी हो गए, इसके कारण भी सेब का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल पाया. भाजपा की वर्तमान सरकार ने बागवानों के हित के लिए कई कदम उठाए.

वीडियो.

प्रदेश में सीए स्टोर को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा मंडियों को भी बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि बागवानों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े. कांग्रेस ने अपने लंबे शासनकाल में बागवानों के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल को पूरे देश में सौ- प्रतिशत वैक्सीनेशन लगने में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल की इस बड़ी उपलब्धि को लेकर जनता से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर फ्रंटलाइन वर्कर व वैक्सीन लगाने वाले लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा इस दिन हर विधानसभा क्षेत्र में 2-2 कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिसमें बड़ी स्क्रीन लगाकर संवाद को सुना जा सके.

ये भी पढ़ें: FCI के माध्यम से 30 हजार टन धान खरीदेगी सरकार, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ: मंत्री राजेंद्र गर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details