शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा (Himachal Pradesh assembly elections announced) के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी टिकट बंटवारे को लेकर मंथन हो सकता है. राज्य के वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक नाम को फाइनल कर लिया जाएगा और आज देर रात या कल पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. (BJP Central Election Committee meeting)
इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भाजपा की हिमाचल इकाई की कोर समूह की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, इसके बाद प्रदेश के विभिन्न विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी बैठक हुई, जिसमें नामों पर चर्चाएं हुई. बता दें कि अंत में बीजेपी संसदीय बोर्ड ही अब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा. (BJP Central Election Committee meeting in Delhi)
इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी सौदान सिंह व सह-प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा, हिमाचल प्रभारी प्रदेश अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित कुछ अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति की ओर से तय किए गए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.