शिमला: शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा है कि राजधानी शिमला व इसके आस-पास के क्षेत्रों में लम्बे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान, सड़कों को पक्का करना और बागवानों से साथ पेश आ रही दिक्कतों का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में से एक है.
कसुम्पटी विधानसभा में जनसंपर्क करते बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप. सोमवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के सतोग, महासू (फागू), कोटी, सतलाई, तलाई, डूम्मी कनयाणा व मल्याणा में जनसम्पर्क अभियान के तहत चुनाव प्रचार करने पहुंचे सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन की योजना शुरू की जाएगी. ताकि 60 वर्ष की आयु पार करने के बाद किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा ताकि हर छोटे से छोटे किसान को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: 'नेता जी को मीडिया का बुखार, खबरें लगवाने की रहती है बेचैनी'
भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि किसानों के लिए ब्याज मुक्त किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर उन्हें 1 से 5 वर्ष के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपए तक के नए अल्पावधि कृषि ऋण मूल राशि के समय पर भुगतान की शर्त पर प्रदान करना किसानों के लिए बहुत बड़ा सहारा होगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुनिश्चित किया गया है कि किसानों के लिए जोखिम कम हो और उन्हें बीमा की सुरक्षा मिले.
कसुम्पटी विधानसभा में जनसंपर्क करते बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप. ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने की एजुकेशन बोर्ड की तारीफ, 10वीं के परिणाम को लेकर कही ये बात
सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उपभोक्ताओं तक जैविक उत्पादों को पहुंचाने के लिए एक समर्पित ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू करने और गोशालाओं को जैविक खेती के प्रोत्साहन के साथ जोड़ने बात भी कही है. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने महासू में भाजपा नेताओं के साथ जनसम्पर्क अभियान के तहत बैठकें की. साथ ही, उन्होंने चयोग मार्केट में डोर-टू-डोर प्रचार भी किया.