शिमला:पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा द्वारा मंडी शिवधाम के टेंडर में घोटाले वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. सुधीर शर्मा के बयान पर बोलते हुए भाजपा के सह प्रवक्ता करण नंदा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित होते देख सुधीर शर्मा पूरी तरह से बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि मंडी की कांगणीधार में शिवधाम का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रोजेक्ट निर्माण का टेंडर किया है. 150 करोड़ रुपये से प्रोजेक्ट तय समय पर बनकर तैयार होगा. करण नंदा ने कहा कि आज वही सुधीर शर्मा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जिन्होंने वीरभद्र सरकार में धर्मशाला की जनता को मैक्लोडगंज तक रोपवे का सपना दिखाया था.
तत्कालीन वीरभद्र सरकार के समय बेलारुस कंपनी के साथ धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे के लिए 250 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया था. जो आज कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है. न तो अभी तक रोपवे का काम शुरु हुआ है और न ही कंपनी धर्मशाला आई. उन्होंने सुधीर शर्मा से पूछा कि आखिर 250 करोड़ का प्रोजेक्ट कहां चल रहा है. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने 2017 के चुनावी साल में धर्मशाला की जनता को गुमराह किया, लेकिन सुधीर की करारी हार हुई थी.