हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा मंडल स्तर से एक्टिव, 27 मंडलों से जुटाएंगे 50 हजार की भीड़ - 31 मई हिमाचल में मोदी

पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने (PM Modi rally in Shimla) कसरत शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे. हम 3 से 4 एलईडी लगाएंगे जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी. इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे. मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी.

PM Modi rally in Shimla
पीएम मोदी (फाइल फोटो).

By

Published : May 18, 2022, 3:40 PM IST

शिमला: पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने कसरत शुरू कर दी है. भाजपा ने 27 मंडलों से 50 हजार की भीड़ एकत्र करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मंडलाध्यक्षों को टारगेट भी दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने कम समय में तीन बार हिमाचल आएंगे एक शिमला, चंबा और धर्मशाला.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे. हम 3 से 4 एलईडी लगाएंगे जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी. इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे. मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी. रैली के प्रबंधन लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनावी साल है और हिमाचल एवं गुजरात में कई बड़े कार्यक्रम होंगे. शिमला में रैली विशाल होगी और प्रधानमंत्री इस अवसर पर लगभग 17 लाख लोगों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन समेत केंद्र सरकार की 11 प्रमुख योजनाओं पर फोकस करेंगे. जयराम ने कहा कि हम जिलेवार कार्यक्रम आयोजित करेंगे जहां 500 लोग एलईडी पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुनेंगे और देखेंगे. हमारे मंत्री को जिला परिषद व वार्ड पंच सहित स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 11 जिलों में तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई (PM Modi rally in Shimla) को शिमला से देश के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. हमारे प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. इस बैठक में 27 मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री राकेश जमवाल और त्रिलोक जमवाल उपस्थित रहे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details