शिमला: पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने कसरत शुरू कर दी है. भाजपा ने 27 मंडलों से 50 हजार की भीड़ एकत्र करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मंडलाध्यक्षों को टारगेट भी दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने कम समय में तीन बार हिमाचल आएंगे एक शिमला, चंबा और धर्मशाला.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे. हम 3 से 4 एलईडी लगाएंगे जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी. इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे. मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी. रैली के प्रबंधन लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनावी साल है और हिमाचल एवं गुजरात में कई बड़े कार्यक्रम होंगे. शिमला में रैली विशाल होगी और प्रधानमंत्री इस अवसर पर लगभग 17 लाख लोगों को संबोधित करेंगे.