शिमला: देव भूमि में पारम्परिक रीति रिवाजों ओर देवताओं के उत्सव बड़े धूम धाम से मनाए जाते हैं. इसी कड़ी में ठियोग के मतियाना की शाडी पंचायत में देव आस्था का प्रतीक बिशु मेला मनाया गया, जिसमें कई देवठियों के देवलुओं ने भाग लिया.
बता दें कि मतियाना की चार देवठियों के देवलु ने अपने-अपने इलाकों से माता की छड़ी के साथ अपने रीति रिवाजों सहित मां महेश्वरी के मंदिर पहुंचे और बिशु मेला में विशेष वेशभूषा धारण करके देवलुओं ने चोलटू नृत्य किया.