शिमलाःहिमाचल सरकार के अरबों रुपए की रकम निजी बैंकों में जमा है. विभिन्न विभागों की 814 करोड़ रुपए यानी 8 अरब से अधिक तो निगम-बोर्डों के 6.69 अरब रुपए से अधिक निजी बैंकों में जमा है. यदि विभागों की बात की जाए तो ग्रामीण विकास विभाग की सबसे अधिक रकम निजी बैंकों में जमा है.
ये रकम 220 करोड़ 19 लाख रुपए है. ग्रामीण विकास विभाग की सबसे अधिक 101 करोड़ रुपए की रकम एचडीएफसी बैंक में जमा है. इसी तरह कृषि विभाग की 54.69 करोड़, आयुर्वेद विभाग के 47.75 करोड़, निदेशालय चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान के 58.36 करोड़ रुपए की रकम निजी बैंकों में जमा है.
2 अरब रुपए से ज्यादा की रकम निजी बैंकों में डिपॉजिट
हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के 212 करोड़ रुपए यानी 2 अरब रुपए से अधिक की रकम निजी बैंकों में डिपॉजिट है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश अधोसरंचना विकास बोर्ड का 121 करोड़ रुपया जमा है. निगम व बोर्डों की कुल जमा रकम 6 अरब, 69 करोड़, 95 लाख रुपए है.
विभागों के जमा रुपए का आंकड़ा
इसी तरह विभागों के जमा रुपए का आंकड़ा 8 अरब, 14 करोड़, 70 लाख, 29 हजार है. यानी 814 करोड़ रुपए से अधिक. ये कुल मिलाकर 14 अरब 84 करोड़ 65 लाख रुपए बनता है.
सदन में सामने आई जानकारी
निजी बैंकों में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक, आईडीबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड, एयू स्माल फाइनेंस बैंक आदि शामिल हैं. ये हैरतअंगेज जानकारी नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अतारांकित सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से सदन में सामने आई है.
अधिक पैसा निगम व बोर्डों का निजी बैंकों में डिपॉजिट
सुखविंद्र सिंह सुक्खू का सवाल था कि सरकारी विभागों और निगमों की कितनी राशि निजी बैंकों में डिपॉजिट है. इसके अलावा सुक्खू ने ये भी जानना चाहा था कि क्या सरकारी धन को सरकारी बैंकों में जमा करने को प्राथमिकता दिए जाने का विचार है ? इस पर सीएम की तरफ से हां में जवाब दिया गया. सीएम की ओर से लिखित जवाब में ये तथ्य सामने आया कि विभागों से अधिक पैसा निगम व बोर्डों का निजी बैंकों में डिपॉजिट है.
निगम-बोर्डों के पास भी धन की कमी नहीं, ये हैं सबसे अमीर
हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न निगम व बोर्ड के पास पैसे की कमी नहीं है. निजी बैंकों में जमा रकम तो यही बताती है. विधानसभा में सामने आई जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के 212 करोड़ रुपए से अधिक की रकम निजी बैंकों में जमा है.
इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के 27 करोड़, 42 लाख, एचपी उर्जा संचार निगम के 20.26 करोड़, हिमाचल प्रदेश आवास व शहरी विकास प्राधिकरण निगम के 10.25 करोड़, नगर निगम शिमला के 33.32 करोड़, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 80 करोड़ 98 लाख रुपए से अधिक निजी बैंक में जमा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर