शिमलाः राजधानी शिमला के आईजीएमसी में साेमवार काे काेराेना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. बिलासपुर से फेफड़ों में कैंसर के लिए रेफर हुए मरीज की रिपोर्ट सुबह कोरोना पॉजिटिव पाई गई और शाम को व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. कोरोना से प्रदेश में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है.
उधर, शोघी के दो मरीज भी पॉजिटिव आए हैं. ये दोनों संक्रमित पुलिस कर्मी के कांटेक्ट में आए थे. इसी तरह शिमला शहर में एक और व्यक्ति पॉजिटिव आया है. हालांकि इसकी काेई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और यह बीते तीन दिनों से बीमार था.
व्यक्ति को आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में एडमिट किया गया था. यहां पर इसका टेस्ट लिया गया, जिसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है. एक अन्य मरीज आईजीएमसी के फ्लू ओपीडी में पॉजिटिव आया है जबकि दो आईटीबीपी के जवान रामपुर में पॉजिटिव निकले हैं. शिमला में सोमवार को कुल सात नए मामले आए हैं. सीएमो शिमला सुरेखा चौपड़ा ने इन मामलों की पुष्टि की है.