ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - पीएम मोदी की अहम बैठक

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 7:05 AM IST

मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी के दौरे पर रहेंगे. जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की करेंगे समीक्षा.

in article image
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)

पौधारोपण कार्यक्रम में जेपी नड्डा होंगे शामिल

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कुल्लू में बीजेपी की ओर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.

जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष(फाइल फोटो)

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 86वां जन्मदिन

आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 86वां जन्मदिन है. इस उपलक्ष्य में धर्मशाला में निर्वासित तिब्बत सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्हें भारत में रहते हुए छह दशक से अधिक समय हो गया है.

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा(फाइल फोटो)

आज मौसम रहेगा साफ

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. वहीं, प्रदेश में 7 से 9 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम का हाल

कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी की अहम बैठक

आज पीएम मोदी के आवास पर एक बैठक होगी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. कैबिनेट विस्तार को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

परिसीमन आयोग आज जम्मू-कश्‍मीर की सभी पार्टियों के साथ करेगा बैठक

परिसीमन आयोग आज यानी 6 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सभी दलों के साथ एक बैठक करेगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के साथ आयोग अलग-अलग भी बात करेगा. हाल ही में पीएम मोदी ने अपने आवास पर कश्मीर के नेताओं के साथ अहम बैठक की थी.

अमरिंदर सिंह आज सोनिया गांधी से मिलेंगे

पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच 6 जुलाई को सीएम अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम, पंजाब(फाइल फोटो)

आज ममता सरकार विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 6 जुलाई यानी आज विधानसभा में राज्य विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगी.

ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल(फाइल फोटो)

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

आज जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती है. बीजेपी शासित राज्यों में इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

आज है रणवीर सिंह का जन्मदिन

आज एक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन है. 6 जुलाई 1985 को रणवीर सिंह का जन्म मुंबई में हुआ था. रणवीर आने वाले दिनों में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे.

रणवीर सिंह, एक्टर(फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: छह दशक में तिब्बत से अधिक भारत के हो गए दलाई लामा, लगातार मजबूत हुआ भरोसे का पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details