कांगड़ा दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर
कांगड़ा दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. वजीर राम सिंह स्टेडियम में लाभार्थी सम्मेलन में भी होंगे शामिल.
कांगड़ा दौरे पर सीएम जयराम लाहौल घाटी में कई पर्यटक फंसे
जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने जमकर तबाही मचाई है. लाहौल घाटी में अभी भी कई पर्यटक फंसे हुए हैं. आज मौसम साफ रहने पर चलाया जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन. पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए लाहौल घाटी से वापस लाया जाएगा.
लाहौल में पर्यटकों का रेस्क्यू भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है.
आईपीएस प्रशिक्षुओं से आज संवाद करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के प्रशिक्षुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी उपस्थित रहेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) दिल्ली में जनता दल यू कार्यकारिणी की आज बैठक
दिल्ली में आज जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह, पार्टी के सभी सांसद सहित अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीपी सिंह केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद अब पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं.
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार(फाइल फोटो) एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत
भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल महीने से ही तनाव चला आ रहा है. गलवान घाटी में हिंसा की घटनाएं भी हुईं, लेकिन चीन है कि अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहा है. एलएसी पर तनाव के बीच आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की 12वें दौर की बातचीत होगी.
भारत-चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत एस एन घोरमडे आज नौसेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे
एसएन घोरमडे आज वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार की जगह भारतीय नौसेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे. जी अशोक कुमार आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की राजनीति में रजवाड़ों का दबदबा, लोकसभा-विधानसभा में पहुंचते रहे राजपरिवार के लोग