हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news of 26th june 2021
big news of 26th june 2021

By

Published : Jun 26, 2021, 7:14 AM IST

बीजेपी वर्किंग कमेटी की बैठक का दूसरा दिन

धर्मशाला में बीजेपी वर्किंग कमेटी की बैठक का आज दूसरा दिन. सीएम जयराम ठाकुर बैठक में होंगे शामिल.

बीजेपी वर्किंग कमेटी की बैठक

सत्यन वैद्य आज लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ

वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य को हिमाचल हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. आज हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी उन्हें पद एवं गोपनीयनता की शपथ दिलाएंगे. सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की थी.

वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यन वैद्य(फाइल फोटो)

शूलिनी मेले का दूसरा दिन

राज्यस्तरीय शूलिनी मेले का आज दूसरा दिन. साल भर के लेखे-जोखे को माता के सामने पेश करेंगे कल्याने.

शूलिनी मेले का दूसरा दिन

केंद्रीय मंत्री से महेश्वर सिंह करेंगे मुलाकात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे का आज चौथा दिन. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्री के समक्ष भुंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का उठाएंगे मुद्दा.

नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री(फाइल फोटो)

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपेंगे राकेश सिंघा

किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही राजभवन के बाहर किसान सभा और किसान संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन करेंगे.

राकेश सिंघा, माकपा विधायक(फाइल फोटो)

हिमाचल में बारिश के आसार

हिमाचल के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अंधड़ और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया. मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में मौसम खराब रहने के आसार हैं.

फाइल फोटो

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियां शुरू

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आज से बरसात की छुट्टियां शुरू होंगी. राज्य मंत्रिमंडल की बीते दिनों हुई बैठक में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक अवकाश देने का फैसला लिया गया है.

फाइल फोटो

अयोध्या विकास योजना की रिव्यू बैठक में शामिल होंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर आज अहम बैठक करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण में हो रही प्रगति की भी समीक्षा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को विस्तृत जानकारी देंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

किसान संगठनों का आज कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन आज देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

किसान संगठनों का प्रदर्शन(फाइल फोटो)

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी और एरियर भुगतान पर बैठक आज

केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली जेसीएम (ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) की नेशनल काउंसिल आज एक मीटिंग करेगी. यह मीटिंग कार्मिक-प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय के साथ होगी. इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे. इस बैठक में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते के बकाया के भुगतान पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

महंगाई भत्ते को लेकर होगी बैठक

ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर हालात का जायजा लेने पहुंचे सेना प्रमुख जनरल नरवणे

ABOUT THE AUTHOR

...view details