हिमाचल में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज शिमला, चंबा, कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है.
हिमाचल दौरे पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य सोलन दौरे पर रहेंगे. कसौली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक.
लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा (फाइल फोटो) पेगासस जासूसी विवाद: कांग्रेस आज करेगी प्रेस वार्ता
पेगासस जासूसी विवाद को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. आज देशभर के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
RSS के मध्य भारत प्रांत की बड़ी बैठक आज
मध्य प्रदेश के विदिशा में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत की बड़ी बैठक होगी. इस दौरान चित्रकूट की बैठक में हुए फैसलों को लागू करने पर मंथन किया जाएगा. बैठक में चित्रकूट एजेंडा के क्रियान्वयन और समयबद्ध कार्य योजना पर चर्चा होगी.
आज से 15 अगस्त तक लाल किला जनता के लिए बंद
देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किला आज से 15 अगस्त तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. भारतीय पुरातत्व सोसाइटी की ओर से जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई है.
आज शहीद दिवस मनाएगी TMC
आज शहीद दिवस मनाएगी तृणमूल कांग्रेस, हर साल 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाली ऐतिहासिक शहीद दिवस इस बार भी कोरोना के चलते लाखों लोगों की भीड़ के बिना होगी.
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल(फाइल फोटो) प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव मोदी ने दायर की नई याचिका, सुनवाई आज
लंदन के उच्च न्यायालय में भारत प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ नीरव मोदी ने नई याचिका दायर की है. आज नीरव मोदी की याचिका पर सुनवाई होगी. लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद 50 वर्षीय हीरा कारोबारी को पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय में याचिका के पहले चरण में हार का सामना करना पड़ा था.
ईद-अल-अजहा आज
आज देशभर में ईद-अल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज अदा की जाएगी. इस्लाम के सभी धर्म गुरुओं ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: गवर्नर और सीएम ने ईद-उल-अजहा की दी बधाई, बोले- कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाएं त्योहार