बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र को अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में नोड के रूप में सम्मिलित करने पर CM ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'हर्ष का विषय है कि केंद्र सरकार ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र को आगामी पूर्वी औद्योगिक गलियारे यानी अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में नोड के रूप में सम्मिलित करने वाले प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया है. यह प्रस्ताव हमने तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के समक्ष रखा था. आदरणीय पीयूष गोयल जी एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार'.
LIVE BREAKING: BBN औद्योगिक क्षेत्र को अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में नोड के रूप में सम्मिलित करने पर CM ने जताया आभार
22:55 July 15
21:56 July 15
शाहपुर: बोह वैली में अब तक 9 शव बरामद
कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा के बोह वैली में अब तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं. 5 लोगों को जिंदा रेस्क्यू किया गया है जबकि 1 व्यक्ति के लापता होने पर अभी भी NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें कि अभी तक हादसे में 11 शव बरामद किए गए हैं.
21:20 July 15
शिमला में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं.
राजधानी शिमला में एक बार फिर से भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार शाम करीब 7:47 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई पर था. हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप का झटका महसूस होने पर कई लोग अपने घरों से बाहर भी निकल गए.
14:21 July 15
सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान बालीचौकी की जनता को करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम जयराम ने करीब 1.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी का उद्घाटन किया. इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने बालीचौकी में 1.10 करोड़ की लागत से बने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं उप कोषाधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण किया.
10:46 July 15
कांगड़ा के बोह वैली में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी 2 लोग लापता हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते विभिन्न जगहों के फंसे 141 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है. जिला कांगड़ा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
09:50 July 15
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी आज बारिश का अनुमान है. प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी कमी आई है.
06:52 July 15
मंडी:हिमाचल प्रदेश के सीएम आज जिला मंडी के दौरे पर रहेंगे. सीएम जयराम ठाकुर बालीचौकी में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्याएं भी सुनेंगे.