हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - नेपाली संसद

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Jul 11, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 7:08 AM IST

हिमाचल में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में आज से आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान 11 से 12 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रविवार को भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल में येलो अलर्ट

विश्व जनसंख्या दिवस

आज विश्व जनसंख्या दिवस है. यूनाइटेड नेशन ने 11 जुलाई 1989 को आम सभा में World Population Day मनाने का फैसला लिया था. 11 जुलाई 1987 तक वर्ल्ड पॉपुलेशन का आंकड़ा 5 अरब के भी पार पहुंच चुका था. तब दुनिया भर के लोगों को बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया था.

योगी सरकार आज घोषित करेगी जनसंख्या नीति

विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज नई जनसंख्या नीति लाएगी. यूपी राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें दो बच्चे और उससे ज्यादा होने पर नफा-नुकसान तय किए गए हैं. ड्राफ्ट के मुताबिक, दो बच्चों से ज्यादा होने पर चुनाव लड़ने पर पाबंदी होगी और सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी(फाइल फोटो)

थावरचंद गहलोत आज कर्नाटक के नए राज्यपाल के रूप में लेंगे शपथ

थावरचंद गहलोत कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के तौर पर आज शपथ ग्रहण करेंगे. सुबह साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के ग्लास हाउस में किया जाएगा.

थावरचंद गहलोत (फाइल फोटो)

उत्तर बंगाल दौरे पर बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना

बीएसएफ के डीजी राकेशअस्थाना के दो दिवसीय बंगाल दौरे का आज आखरी दिन है. दरअसल अस्थाना इसी महीने के अंत में रिटायर्ड भी होने वाले हैं. उससे पहले वे उत्तर बंगाल के दौरे पर आए हैं. उत्तर बंगाल के जिलों से बांग्लादेश के साथ करीब एक हजार किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है.

राकेश अस्थाना, डीजी, बीएसएफ(फाइल फोटो)

नेपाली संसद को भंग करने पर अंतिम फैसला आज

सियासी संकट के बीच नेपाली संसद को भंग करने पर अंतिम फैसला आज होगा. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

नेपाली संसद(फाइल फोटो)

जम्मूतवी से काठगोदाम तक फिर दौड़ेगी गरीब रथ ट्रेन

करीब डेढ़ साल बाद गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है. गरीब रथ रविवार 11 जुलाई की रात 11:20 बजे जम्मूतवी से रवाना होगी और 12 जुलाई दोपहर 1:35 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.

फाइल फोटो

ये भी पढ़ें: PM मोदी को अनुराग ठाकुर पर भरोसा, मेहनत से हासिल किया मुकाम: धूमल

Last Updated : Jul 11, 2021, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details