शिमला:हिमाचल प्रदेश में पावर प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़ी कंपनियों के लिए सरकार ने राहत दी है. एक दशक से हिमाचल में पावर सेक्टर में आई शिथिलता के कारण प्रोजेक्ट निर्माण कंपनियां अपनी परियोजनाओं को पूरा करने में दिक्कतों का सामना कर रही हैं. ऐसे में हिमाचल में लंबे समय से 224 छोटी बड़ी परियोजनाएं लंबित हैं. इन परियोजनाओं में से 191 ने सरकार के आश्वासन पर नए सिरे से काम करने में रुचि दिखाई है. हिमाचल सरकार ने कंपनियों को नवंबर 2020 में एकमुश्त रियायत यानी वन टाइम एमनेस्टी स्कीम का ऐलान किया था. सरकार ने इसमें अब और राहत दी है. जिन परियोजनाओं में कनेक्शन एग्रीमेंट और पावर परचेज एग्रीमेंट साइन नहीं हुए हैं उन्हें अब इसके लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है.
कैबिनेट ने भी इस संदर्भ में कई फैसले लिए हैं. कैबिनेट में सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार यदि किसी कारणवश पावर प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी कनेक्शन एग्रीमेंट और लांग टर्म ओपन एक्सेस एग्रीमेंट अथवा पावर परचेज एग्रीमेंट 31 जुलाई 2022 तक भी साइन नहीं कर पाता है तो भी उसे राहत मिलेगी. यह राहत उस स्थिति में दी जाएगी अगर समझौता हस्ताक्षरित करने में हुई देरी के लिए संबंधित कंपनी जिम्मेदार ना हो. ऐसे में संबंधित प्रशासनिक विभाग कंपनी को अतिरिक्त समय देने के लिए अधिकृत होगा.