शिमला: कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुए कारोबार अभी तक पटरी पर नहीं लौटे हैं, जिससे कारोबारियों के हालात खराब होते जा रहे हैं. दरअसल राजधानी शिमला में भारी भरकम किरायों की मार कारोबारियों पर पड़ रही है. जिसकी वजह से कई बड़े ब्रांड ने अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि कोरोना संकट में व्यापार न चलने से मल्टी नेशनल कंपनियों को घाटा हो रहा है और उनका कारोबार मंदा हो गया है. ऐसे में उन्होंने शो रूम में ताला लगना शुरू कर दिया है.
बता दें कि राजधानी शिमला में कोरोना की सबसे ज्यादा मार बड़े ब्रांड्स पर पड़ी है, क्योंकि माल रोड पर स्थित मल्टी नेशनल कॉर्पोरेशन के कई शो रुमों को लाखों रुपये किराये के रुप में देने पड़ रहे हैं. 6 लाख से 11 लाख रुपये प्रति माह का किराया बड़े शो रूम का मॉल रोड पर है, लेकिन कोविड-19 की वजह से बड़े ब्रांड्स को झटका लगा है और उनकी सेल प्रभावित हो रही है. सेल में इतनी गिरावट आई है कि कंपनी लाखों का किराया नहीं निकाल पा रही है और कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से शिमला में ली और एडिडास के शो रूम बंद कर दिए गए हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी की तरफ से किराया भी कम कर दिया गया है और नेगोसिएशन पर काम किया जा रहा है.
पर्यटन नगरी में जितने भी बड़े ब्रांड के शोरूम है, उनमें से ज्यादातर खरीदारी वीकेंड पर पर्यटकों की ओर से की जाती थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से सैलानी पहाड़ों की रानी का दीदार नहीं कर रहे हैं. जिससे व्यापार 50 से 70 फीसदी नीचे जा चुका है और आंशका जताई जा रही है कि अगर हालात विकास की राह पर नहीं आए तो आने वाले समय में बड़े ब्रांड के शोरूम बंद हो जाएंगे. वहीं, स्कूल और कॉलेज बंद होने से भी व्यापार पर खासा असर पड़ा है, क्योंकि खरीदारी के लिए कम ही लोग आ रहे हैं. हालांकि कारोबार पटरी पर आता है तो बड़े ब्रांड के शो रूम यहां रह सकते हैं, जिससे लोग खरीददारी कर सकते हैं.