हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, बीजेपी विधायक के सभी बैंक खाते सीज - केंद्रीय केंद्रीय माल एवं सेवा कर

कर चोरी के एक मामले में भाजपा विधायक के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं. सीजीएसटी के अधिकारियों की जांच में करीब नौ करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स बना, जिसे विधायक की ओर से जमा नहीं कराया गया था. कर चोरी की पुष्टि होने के बीच विधायक ने केंद्र सरकार की विश्वास स्कीम के तहत भी आवेदन किया लेकिन शर्तें पूरी न करने की वजह से उन्हें राहत नहीं मिल सकी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 2, 2021, 10:25 AM IST

शिमला: कर चोरी के एक मामले में भाजपा विधायक के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं. साथ ही उनकी फर्म के खाते भी सीज है. यह कार्रवाई केंद्रीय केंद्रीय माल एवं सेवा कर के आयुक्त कार्यालय शिमला ने की है. दरअसल आरोप है कि उन्होंने अपनी एक फर्म के माध्यम से शिमला में ही अपार्टमेंट का निर्माण कर उसके फ्लैट बेचे, लेकिन निर्धारित सेवा कर नहीं चुकाया.

नौ करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स

सीजीएसटी के अधिकारियों की जांच में करीब नौ करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स बना, जिसे विधायक की ओर से जमा नहीं कराया गया था. कर चोरी की पुष्टि होने के बीच विधायक ने केंद्र सरकार की विश्वास स्कीम के तहत भी आवेदन किया लेकिन शर्तें पूरी न करने की वजह से उन्हें राहत नहीं मिल सकी.

इस बीच सीजीएसटी शिमला के अधिकारियों की ओर से विधायक को टैक्स की रकम जमा करने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किया गया. रकम जमा न करने पर उनके व उनकी फर्म के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पंचायतों में जल्द शुरू होंगे पंचायत सचिवालय, केंद्र से 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details