शिमला: नारियों की पूजा वाले स्थान पर देवताओं का वास होने की मान्यता का उद्घोष करने वाले महादेश भारत के छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल की बेटियों की सफलता की (Achievements of daughters in Himachal) कहानियां बहुत विशाल हैं. धरती से आकाश तक देवभूमि की कामयाब बेटियों के तराने गूंज रहे हैं. खेल के मैदान से प्रशासनिक क्षेत्र तक बेटियां प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. सफल डॉक्टर, सर्जन, आईपीएस, आईएएस, समाजसेवा... कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां हिमाचल की नारी अग्रिम पंक्ति में न दिखाई दे.
खेल के मैदान से शुरू कर देश की कबड्डी टीम में हिमाचल की बेटियों ने (Achievements of daughters in Himachal) धाक जमाई है. प्रियंका नेगी, कविता ठाकुर विश्व कबड्डी में (kabaddi players priyanka negi, kavita thakur) चर्चित नाम हैं. तेहरान एशियन चैंपियनशिप में धाक जमाने वाली ये बेटियां किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इसके अलावा ताईक्वांडो में जयवंती ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं. कुश्ती में रानी खूब नाम कमा रही हैं.
क्रिकेटर सुषमा वर्मा का नाम सभी खेल प्रेमियों की जुबान पर है. इससे पूर्व सुमन रावत व हॉकी की गोसाईं सिस्टर्स को भला कौन नहीं पहचानता. हिमाचल की बेटियों ने चिकित्सा क्षेत्र में बहुत नाम कमाया है. सीमा पंवार महिला हार्ट सर्जन हैं. वे आईजीएमसी अस्पताल के सीटीवीएस डिपार्टमेंट में सेवारत हैं. अभावों से संघर्ष कर डॉ. लक्ष्मी सांख्यान भी सर्जन हैं. इसके अलावा हिमाचल के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई डिपार्टमेंट में एचओडी महिलाएं रही हैं.
गीता वर्मा ने खुद बाइक चलाकर दुर्गम इलाकों में मीजल व रुबेला टीकाकरण अभियान को गति दी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने कैलेंडर में उनका चित्र प्रकाशित कर सम्मान दिया. ब्रिटेन में बॉयोलॉजी में महत्वपूर्ण शोध कर वर्तमान समय में दिल्ली में अध्यापन से जुड़ी एसोसिएट प्रोफेसर विद्या नेगी ने साधारण परिवार से अपनी सफलता के (Achievements of daughters in Himachal) सफर की शुरुआत की. इसी तरह विद्या नेगी की बड़ी बहन शशि सीआरपीएफ में ऊंचे पद पर रही हैं. वे सीआरपीएफ में सेवा के दौरान कई बार यूएन मिशन पर गई हैं.
सुरक्षा क्षेत्र में इतने ऊंचे पद पर पहुंचने वाली शशि हिमाचल की पहली बेटी हैं. उन्होंने आतंकग्रस्त कश्मीर में भी बहादुरी से देश की सेवा की है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की बेटी डॉ. मोनिका, ऊना की बेटी शालिनी आईपीएस हैं. आईएएस अफसरों के रूप में अनिता टेगटा सहित कई महिलाओं ने छाप छोड़ी हैं. राजनीति में भी हिमाचल की महिलाओं ने चमक दिखाई है. विद्या स्टोक्स, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, सरवीण चौधरी तेजतर्रार राजनीतिक शख्सियत हैं. नई पीढ़ी में कुसुम सदरेट, प्रजवल बस्टा व जबना चौहान का नाम है.