रामपुरःभाजपा में लंबे समय से अपनी अहम भूमिका निभा चुके भीम सैन ठाकुर को एक बार फिर से रामपुर मंडल भाजपा के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. भाजपा हाईकमान ने भीम सैन पर संतोष जताते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी है.
इसे लेकर रामपुर में मंडलाध्यक्ष भीम सैन ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने बताया कि अब नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनका सबसे पहला कार्य व कर्तव्य रहेगा. जिसमें सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे.
भीम सैन ने बताया कि नई कार्यनितियों को लेकर भाजपा मंडल के सभी सदस्यों के साथ बैठक भी की गई है. जिसमें सभी सदस्यों से मदभेद भुला कर संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होने के आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि मंडल आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्यभार तय करेगा.