हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्थापना दिवस पर भाजपा ने शुरू की पदयात्रा, सुरेश भारद्वाज रहे मौजूद - स्थापना दिवस पर भाजपा

बीजेपी स्थापना दिवस पर शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का (BJP Foundation Day) आयोजन किया गया. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है. वर्तमान जयराम सरकार ने शहरी रोजगार आजीविका योजना की शुरुआत कर लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं.

bharatiya-janata-party-started-padyatra-in-shimla
भाजपा का 42वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2022, 1:38 PM IST

शिमला: आज (6 अप्रैल 2022) बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day ) है. इस मौके पर हिमाचल बीजेपी की ओर से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजधानी शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा 6 से लेकर 29 अप्रैल तक प्रदेश भर में पदयात्रा का आयोजन करेगी. यह पदयात्रा बूथ से शुरू होगी. भाजपा कार्यकर्ता हर घर में दस्तक देगी. केंद्र और प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है. वर्तमान जयराम सरकार ने शहरी रोजगार आजीविका योजना की शुरुआत कर लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं. पदयात्रा के माध्यम से शिमला शहर के प्रत्येक वार्ड में जनता से घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा. बूथ अध्यक्षों के घर पर उनके नाम की पट्टिकाएं भी लगाई (BJP foundation Day) जाएंगी. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्थापना दिवस से लेकर 30 अप्रैल तक प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

वीडियो

सुरेश भारद्वाज ने कहा की यह यात्रा 30 अप्रैल तक चलने वाली है. प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल को पदयात्रा प्रमुख नियुक्त किया गया. शिमला संसदीय क्षेत्र की यात्रा प्रमुख प्रदेश सचिव कुसुम (Bharatiya Janata Party) सदरेट, मंडी संसदीय क्षेत्र के यात्रा प्रमुख सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रा प्रमुख सह मीडिया प्रभारी सुमीत शर्मा और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के यात्रा प्रमुख प्रदेश सचिव विशाल चौहान को नियुक्त किया (BJP Establishment Day program in shimla) गया. पांच सदस्यीय समिति पदयात्रा की मॉनिटरिंग करेगी और इस यात्रा के प्रबंधन का कार्य देखेगी.


ये भी पढ़ें: बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details