शिमला: आज (6 अप्रैल 2022) बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day ) है. इस मौके पर हिमाचल बीजेपी की ओर से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजधानी शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा 6 से लेकर 29 अप्रैल तक प्रदेश भर में पदयात्रा का आयोजन करेगी. यह पदयात्रा बूथ से शुरू होगी. भाजपा कार्यकर्ता हर घर में दस्तक देगी. केंद्र और प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है. वर्तमान जयराम सरकार ने शहरी रोजगार आजीविका योजना की शुरुआत कर लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं. पदयात्रा के माध्यम से शिमला शहर के प्रत्येक वार्ड में जनता से घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा. बूथ अध्यक्षों के घर पर उनके नाम की पट्टिकाएं भी लगाई (BJP foundation Day) जाएंगी. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्थापना दिवस से लेकर 30 अप्रैल तक प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.