शिमला: अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Hills State himachal pradesh) सर्दियों के मौसम (Winter Season) में और सुहाना हो जा जाता है. हिमाचल में ठंडक ने दस्तक दे ही है. हिमाचल के पड़ोसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से लोग खुद को तरोताजा करने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए हिमाचल के कुछ हिल स्टेशन की लिस्ट (List of hills stations) लेकर आए हैं. जहां आप बर्फ से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों और मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकते हैं.
शिमला (Shimla)- हिमाचल प्रदेश की राजधानी (Capital of himachal pradesh) और ब्रिटिश कालीन समय में ग्रीष्मकालीन राजधानी (summer capital) शिमला राज्य का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र है. यहां का नाम देवी श्यामला के नाम पर रखा गया है. शिमला लगभग 7267 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह अर्ध चक्र आकार में बसा हुआ है, पूरे साल शिमला में ठंडी हवाएं चलती हैं. यहां से हिमालय पर्वत की चोटियां (Himalayan mountain peaks) चारों ओर दिखाई देती हैं. शिमला का सुखद मौसम, आसानी से पहुंच और ढेरों आकर्षण इसे उत्तर भारत का एक सर्वाधिक लोकप्रिय पर्वतीय स्थान (Popular Hill Station) बना देते हैं.
मनाली (manali)- हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए मनाली एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस (Popular tourist place) है. हिमाचल आने वाले कुल यात्रियों में लगभग एक चौथाई लोग मनाली (Manali) की वादियों के दीदार के लिए आते हैं. इसे वैली ऑफ गॉड्स (Vallay of Gods) के नाम से भी जाना जाता है. यहां एडवेंचर्स गेम (Adventures game) जैसे स्कीइंग, हाइकिंग, पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग और माउन्टेन बाइकिंग का भी पर्यटक आनंद लेते हैं. मनाली न्यूली मैरिड कपल (Newly married couple) का एक पसंदीदा स्थान बन गया है. आंकड़े दर्शाते हैं कि टूरिस्ट सीजन (Tourist season) (मई, जून, दिसंबर, जनवरी) में रोजाना लगभग 550 जोड़े हनीमून के लिए मनाली पहुंचते हैं.
रोहतांग पास (Rohtang Pass)- उत्तर में मनाली और दक्षिण में कुल्लू से 51 किलोमीटर दूर यह स्थान मनाली-लेह के मुख्यमार्ग पर पड़ता है. रोहतांग पास (Rohtang Pass) से हिमालय श्रृंखला (Himalayan range) के पर्वतों का शानदार दृश्य देखने को मिलता है. यहां से बादल पर्वतों के नीचे दिखाई देते हैं, यह नजारा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. दिसंबर माह में आप यहां पर बर्फबारी के साथ पर्वतों के सुंदर नजारे का आनंद ले सकते हैं और ट्रेकिंग स्काइंग (trekking skiing) का भी मजा ले सकते हैं.