हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर - Solang Valley

सर्दियों के मौसम (Winter Season) में हिमाचल का मौसम (Weather of Himachal) सुहाना हो जाता है. ऐसे में घूमने के शौकीन लोग हिमाचल का रुख कर सकते हैं. ठंड के मौसम में हिमाचल की पहाड़ियां बर्फ से ढक जाती हैं और हरी-भरी घाटियों के मनोरम दृश्य देखने लायक होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हिमाचल के कुछ हिल स्टेशन की लिस्ट (List of hills stations) लेकर आए हैं.

Best places to visit in himachal pradesh in winter season
फोटो.

By

Published : Nov 22, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 3:23 PM IST

शिमला: अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Hills State himachal pradesh) सर्दियों के मौसम (Winter Season) में और सुहाना हो जा जाता है. हिमाचल में ठंडक ने दस्तक दे ही है. हिमाचल के पड़ोसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से लोग खुद को तरोताजा करने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए हिमाचल के कुछ हिल स्टेशन की लिस्ट (List of hills stations) लेकर आए हैं. जहां आप बर्फ से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों और मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकते हैं.

शिमला (Shimla)- हिमाचल प्रदेश की राजधानी (Capital of himachal pradesh) और ब्रिटिश कालीन समय में ग्रीष्‍मकालीन राजधानी (summer capital) शिमला राज्‍य का सबसे महत्‍वपूर्ण पर्यटन केंद्र है. यहां का नाम देवी श्यामला के नाम पर रखा गया है. शिमला लगभग 7267 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह अर्ध चक्र आकार में बसा हुआ है, पूरे साल शिमला में ठंडी हवाएं चलती हैं. यहां से हिमालय पर्वत की चोटियां (Himalayan mountain peaks) चारों ओर दिखाई देती हैं. शिमला का सुखद मौसम, आसानी से पहुंच और ढेरों आकर्षण इसे उत्तर भारत का एक सर्वाधिक लोकप्रिय पर्वतीय स्‍थान (Popular Hill Station) बना देते हैं.

शिमला.

मनाली (manali)- हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए मनाली एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस (Popular tourist place) है. हिमाचल आने वाले कुल यात्रियों में लगभग एक चौथाई लोग मनाली (Manali) की वादियों के दीदार के लिए आते हैं. इसे वैली ऑफ गॉड्स (Vallay of Gods) के नाम से भी जाना जाता है. यहां एडवेंचर्स गेम (Adventures game) जैसे स्कीइंग, हाइकिंग, पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग और माउन्टेन बाइकिंग का भी पर्यटक आनंद लेते हैं. मनाली न्यूली मैरिड कपल (Newly married couple) का एक पसंदीदा स्थान बन गया है. आंकड़े दर्शाते हैं कि टूरिस्ट सीजन (Tourist season) (मई, जून, दिसंबर, जनवरी) में रोजाना लगभग 550 जोड़े हनीमून के लिए मनाली पहुंचते हैं.

मनाली.

रोहतांग पास (Rohtang Pass)- उत्तर में मनाली और दक्षिण में कुल्लू से 51 किलोमीटर दूर यह स्थान मनाली-लेह के मुख्यमार्ग पर पड़ता है. रोहतांग पास (Rohtang Pass) से हिमालय श्रृंखला (Himalayan range) के पर्वतों का शानदार दृश्य देखने को मिलता है. यहां से बादल पर्वतों के नीचे दिखाई देते हैं, यह नजारा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. दिसंबर माह में आप यहां पर बर्फबारी के साथ पर्वतों के सुंदर नजारे का आनंद ले सकते हैं और ट्रेकिंग स्काइंग (trekking skiing) का भी मजा ले सकते हैं.

रोहतांग दर्रा.

कुफरी (Kufri)- शिमला से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुफरी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर (Beautiful hill Town) है. समुद्र तल से लगभग 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान दिसंबर माह में सर्दी के दौरान घूमने के लिए शानदार जगह है. कुफरी ठंड के दौरान शीतकालीन रोमांचक खेलों (winter adventure games) के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर सर्दी के दौरान शीतकालीन खेलों (Winter Games) का आनंद उठा सकते हैं. पर्यटक यहां पर पहाड़ी ट्रेल्स (Mountain Trails) के माध्यम से ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं.

कुफरी.

स्पीति घाटी (Spiti Valley)- हिमालय के लाहौल स्पीति जिले (Lahaul spiti district) में स्थित स्पाति घाटी (Spiti Valley) किसी स्वर्ग से कम नहीं है. दिसंबर माह में आप यहां आकर बर्फबारी का आनंद (enjoy the snow) ले सकते हैं. लद्दाख और तिब्बत की सीमा (Border of Ladakh and Tibat) से सटी इस घाटी में हरियाली कम ही दिखाई देती है. चारों ओर से बर्फ से ढका रेगिस्तान और पहाड़ का मनोरम दृश्य दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

लाहौल घाटी.

मलाणा गांव (Malana Village)- कुल्लू की पार्वती घाटी (Parvati valley of kullu) के चंद्रखणी पर्वत (Chandrakhani Mountain) की गोद में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र (World Oldest Democracy) मलाना गांव (Malana Village) स्थित है. नदी से सटी खूबसूरत पहाड़ियों पर लगभग समुद्र तल से 8500 फुट की ऊंचाई पर बसा मलाना गांव शहरी सभ्‍यता और आधुनिकता से काफी समय तक अनछुआ रहा है. मलाणा गांव का इतिहास (History of Malana Village) बहुत पुराना है. जनश्रुतियों के अनुसार यहां के लोगों को सिकंदर का वशंज माना जाता है. बाहरी व्यक्तियों को गांव की अधिकतर चीजों को छूने की मनाही है.

मलाणा गांव.

सोलंग घाटी (Solang Valley)- दिसंबर माह में घूमने के लिए सोलंग घाटी (Solang Valley) हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों (Famous Tourist place of Himachal) में से एक है. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में यहां पर बर्फबारी के सुंदर दृश्य (Beautiful view of Snowfall) का आनंद उठा सकते हैं. यहां पर आप सुंदर लकड़ी से बने क्राफ्ट और जेवर खरीद सकते हैं. बर्फ से ढकी सोलंग घाटी की पहाड़ियां आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगी.

सोलंग वैली.

ये भी पढ़ें: Congratulations! सुंदरनगर के जतिन पंडित 26 साल की उम्र में बने Indian Army में लेफ्टिनेंट

Last Updated : Nov 22, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details