शिमला:छात्र संसद की ओर से राज्य स्तरीय ऑनलाइन 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है.
हिमाचल प्रदेश छात्र संसद के सचिव कमल ठाकुर ने बताया कि विश्वभर में आम लोगों को मानव जीवन में स्वास्थ्य, हरित पर्यावरण के महत्व को समझाने और पर्यावरण के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी को याद दिलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
प्लास्टिक को व्यापक रूप से विभिन्न प्रयोजनों के लिए हमारे दैनिक जीवन में उपयोग किया जाता है. सामान्य पॉली बैग से लेकर बिजली के स्विच, बोतलों और कंटेनरों तक सभी प्लास्टिक के हैं, लेकिन प्लास्टिक के निरंतर व अति प्रयोग से पर्यावरण पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है. प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक का घर पर दोबारा उपयोग करना बताना भी है.
इच्छुक प्रतिभागी अपने घरों में वेस्ट चीजों से जैसे प्लास्टिक, पेपर और चूड़ियां इत्यादि से कुछ ऐसी वस्तुएं बना सकते हैं जो कि घरों के कार्यों व सजावट इत्यादि के उपयोग में लाई जा सके. प्रतिभागी व्हाट्सएप नंबर पर फोटो या वीडियो बनाकर भेज सकते हैं, जिसे तकनीकी संचालक 'हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट पार्लियामेंट' के फेसबुक पेज पर अपलोड करेगा. इसका परिणाम 5 जून को घोषित कर दिया जाएगा.
प्रथम तीन विजेता प्रतिभागियों की बनाई गई कलाकृति को 'हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट पार्लियामेंट' के फेसबुक पेज से अलग से प्रर्दशित किया जाएगा और लॉकडाउन के बाद इनाम दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश छात्र संसद ने लोगों से अपील की है कि इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भाग लें.