शिमला: आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 15 अगस्त को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल पुलिस ने एक बार फिर बेहतर सेवा के लिए अपना लोहा मनवाया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर (Indian Independence Day) हिमाचल पुलिस के 4 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
75वें स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवा (Best of Bharat ) के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया है. विशिष्ट सेवा के लिए वीरेंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सोलन को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है. इनके अलावा हिमाचल के तीन अधिकारियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. आईजी वेलफेयर एंड एडमिन के पद पर तैनात दिनेश कुमार यादव, पीटीसी डरोह में तैनात इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार और टीटीआर शिमला यूनिट में तैनात एएसआई किशोर कुमार को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल पुलिस ने बाहरी राज्य में चुनाव में अपनी बेहतर सेवा भी प्रदान की है. वहीं, ड्रग माफिया, नकली शराब पकड़ने मामले और पुलिस भर्ती पेपर लीक (police recruitment paper leak) मामले में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इतना ही नही प्रदेश में किसी आपदा के समय भी पुलिस बेहतर सेवा देती आयी है.