हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं पर बोले डीएम, सुविधाओं व सफाई का रखा जा रहा ध्यान - किन्नौर कोविड सेंटर

किन्नौर जिला के उरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं पर बोले डीएम,पूरी व्यवस्थाओं व सफाई का रखा जा रहा ध्यान,लोगों की शिकायतों पर उरणी क्वारंटाइन सेंटर में बढ़ाई गई सभी शौचालय व दूसरी व्यवस्थाएं.

best facility at Urani covid Center : DM Kinnaur
दण्डाधिकारी किन्नौर गोपालचन्द

By

Published : Jun 7, 2020, 9:22 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण के मरीजों के आने से जिला के लोगों ने प्रशासन से उरणी स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में सभी लोगों को एक साथ रखने व शौचालयों की अलग अलग रखने की मांग की थी, ताकि कोरोना जैसे संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. उरणी क्वारंटाइन सेंटर में पिछले कई समय से रेड जोन व ग्रीन जोन के लोगों को एक ही शौचालय का प्रयोग करना पड़ा था. ऐसे में प्रशासन के संज्ञान में आते ही तुरन्त अतरिक्त शौचालयों का निर्माण किया गया है.

इस बारे में जिला दण्डाधिकारी किन्नौर गोपालचन्द ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उरणी स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में देश व प्रदेश के रेड, यलो, ऑरेंज जोन से आने वाले सभी लोगों को अलग-अलग रखा जा रहा है. साथ ही ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को भी ठीक इसी प्रक्रिया के तहत उरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, लेकिन पिछले दिनों एक ही भवन में अलग-अलग कमरों में रखे जाने के बावजूद रेड, ऑरेंज, येलो व ग्रीन जोन के लोगों के एक ही शौचालय के प्रयोग पर लोगों ने शिकायत भी की थी. जिस पर तुरन्त अलग अलग शौचालयों का निर्माण कर दिया गया है. अब इस क्वारंटाइन सेंटर में किसी प्रकार की समस्या नहीं है.

वीडियो.

जिला दण्डाधिकारी किन्नौर ने कहा कि उरणी स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में अब जितने भी लोग बाहरी राज्यों व जिलो से आ रहें हैं, उन सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में अलग - अलग रखा जा रहा है. साथ ही किसी भी चीज की जरूरत हो तो वे मौके पर मौजूद अधिकारी से मांग सकते हैं और अधिकारी उनकी जरूरत की चीजें क्वारंटाइन हुए लोगों को मुहैया करवाएगी. उन्होंने कहा कि अबतक जिला में दो कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य विभाग देखरेख कर रहा है जल्द ही उनके ठीक होने की संभावना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details