किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ का नक्शा जल्द ही बदलने वाला है. इसके लिए उपायुक्त किन्नौर ने योजना तैयार कर ली है. रिकांगपिओ के सौंदर्यीकरण और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए धनराशि भी प्रदेश सरकार ने दे दी है.
इस धनराशि से मार्च महीने के बाद रिकांगपिओ में पार्किंग, सड़कें, पैदल मार्ग और दूसरे अन्य काम शुरू किए जाएंगे. वहीं, इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में हजारों पर्यटक घूमने आते है. ऐसे में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मद्देनजर रखते हुए रामलीला मैदान में नई पार्किंग बनाई जाएगी.
उपायुक्त ने कहा कि इस साल रामलीला मैदान में वैकल्पिक पार्किंग को भी खाली करवाया जाएगा. यहां नई पार्किंग बनाने के साथ-साथ कार्यक्रमों के लिए स्टेज, पर्यटकों के बैठने के लिए कैफे बनाया जाएगा. साथ ही मैदान में खेल के दूसरे विकल्पों को खुला रखा जाएगा.
इसके अलावा रिकांगपिओ की सड़कों पर मेटलिंग करने के साथ-साथ दोनों ओर पौधे लगाए जाएंगे. रिकांगपिओ में जगह-जगह पानी के नल, टेक्सी स्टैंड, पैदल मार्ग, नालियों को पक्का किया जाएगा, जिससे रिकांगपिओ क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ जाएगी और पर्यटकों को भी सुविधाएं मिलेंगी.
उपायुक्त ने कहा कि रिकांगपिओ का सर्वे किया गया है. एक बार फिर से टेक्निकल टीम और स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर इन कामों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि रिकांगपिओ की खूबसूरती के लिए लोकल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी के अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से भी करोड़ों की सौगात दी गई है.
ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा का सरकार पर जुबानी हमला, कहा- 2 साल में हुईं सिर्फ झूठी घोषणाएं