शिमला: सोलन जिला के कंडाघाट में बीशा नर्सरी पर कार्यरत कर्मचारी पर एक भालू द्वारा हमला (Bear Terror in Himachal) करने का मामला सामने आया है. इस हादसे में कर्मचारी बुरी तरह जख्मी (bear attacked on forest worker) हो गया है. कर्मी की पहचान ज्ञानचंद के रूप में हुई है जोकि नर्सरी में माली का काम करता है.
बताया जा रहा है कि जब ज्ञानचंद गुरुवार सुबह जंगल के रास्ते से काम पर जा रहे थे तो भालू ने पीछे से हमला कर उन्हें लहूलुहान (solan forest worker injured) कर दिया, जिसमें उनके चेहरे और हाथों पर चोटें आई हैं. लोगों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो कर्मचारी को घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.
आईजीएमसी सीएमओ डॉ प्रवीण एस भाटिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भालू के हमले में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है, जिसका उपचार चल रहा है. घायल वन कर्मी के साथ कार्यकर्ता कर्मियों द्वारा कयास लगाए जा रहे थे तभी हमला ने हमला कर दिया, लेकिन अब भालू द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि खुद घायल ने की गई है.