रामपुर:उपमंडल के झाकड़ी थाना के तहत आने वाले रतनपुर के पास रविवार सुबह 10 बजे गानवी गांव के केशव राम पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में केशव राम गंभीर से रुप से घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भेड़ चराने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार केशव राम सुबह भेड़ चराने के लिए रतनपुर के गौशाला के पास गया हुआ था. इसी दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे केशव राम के मुंह और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित केशव राम के शोर मचाने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसको भालू के चुंगल से छुड़ाया.