हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में भालू ने एक व्यक्ति को किया लहुलूहान, अस्पताल में भर्ती

रामपुर में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला करके उसे लहुलूहान कर दिया है. स्थानीय लोगों द्वारा घायल केशव राम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

bear-attacked-on-one-men-in-rampur
घायल

By

Published : Feb 14, 2021, 5:47 PM IST

रामपुर:उपमंडल के झाकड़ी थाना के तहत आने वाले रतनपुर के पास रविवार सुबह 10 बजे गानवी गांव के केशव राम पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में केशव राम गंभीर से रुप से घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भेड़ चराने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार केशव राम सुबह भेड़ चराने के लिए रतनपुर के गौशाला के पास गया हुआ था. इसी दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे केशव राम के मुंह और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित केशव राम के शोर मचाने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसको भालू के चुंगल से छुड़ाया.

वीडियो.

घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल केशव राम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, एएसआई वीर सिंह ने बताया की केशवराम की हालत ठीक है और उसका इलाज रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद, आतंकी साजिश नाकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details