किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के बीडीसी सदस्यों की शनिवार को रिकांगपिओ में पहली बैठक होनी सुनिश्चित हुआ थी, जिसमें बीडीसी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था, लेकिन कांग्रेस व भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य इस बैठक में नहीं पहुंचे.
एसडीएम कल्पा के अलावा कुछ सरकारी कर्मचारी जो इस चुनाव के ड्यूटी के लिए मौके पर पहुंचे थे. उन्हें भी कई घण्टो तक इंतजार करना पड़ा, बावजूद इसके बीडीसी के सदस्य नहीं आये और कुर्सियां खाली रही.
बैठक में नहीं पहुंचे बीडीसी सदस्य
एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कल्पा खण्ड में बीडीसी के कुल 15 सदस्य है. जोकि चुनाव जीतकर शपथ ले चुके है. उनकी आज बैठक थी और जिला प्रशासन की तरफ से उनके बैठक व बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव लिए तमाम तैयारियां की गई थी, लेकिन आज कोई भी सदस्य बैठक के लिए नहीं पहुंचे.