शिमला: जिला में लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से ही जवान तैनात कर दिए गए है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसके अलावा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू के मतदान केंद्रों में वोटर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं, डीसी ने दिए निर्देश
बता दें कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों में एचपी-1, आईजीवीपी-2, एसएसबी-1, आरपीएफ-4, सीआईएसएफ-1, छतीसगढ़-5, महाराष्ट्रा-5, कर्नाटका-9, केरला-6, गुजरात-2, आंद्रा प्रदेश-3, राजस्थान-8 की कंपनियां शामिल हैं.
जानकारी देते एएसपी मनमोहन सिंह. पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमा पर बैरियरों और प्रवेश द्वार को सील करके सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले लोगों व वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं, चुनाव के दौरान शराब की सप्लाई को रोकने के लिए प्रदेश में स्थापित 26 डिस्टिलरीज में केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:सोलन के पुलिस ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली, नाटी किंग कुलदीप शर्मा करेंगे नाटियों से Welcome
एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा चुका है, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र व शांतिपूर्वक चुनाव हो सके.