शिमला:अगर आपको बैंक(BANK CLOSED) से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उसे जल्द निपटा लें, वरना लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. आज से यानी 12 अक्टूबर से लगातार 9 दिनों तक कई शहरों के बैंकों में कामकाज (Bank Holidays) नहीं होगा.
- 12 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की महासप्तमी होने के चलते अगरत्तला व कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की महाअष्टमी होने के चलते भुवनेश्वर, अगरतला, कोलकाता, गैंगटोक, पटना , गुवाहाटी और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा की महानवमी होने के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, कानुपर, लखनऊ, गुवाहाटी, लखनऊ, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- 15अक्टूबर - दशहरा होने की कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दिन इंफाल और शिमला में बैंक खुलेंगे.
- 16 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की चलते गैंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 अक्टूबर - रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अक्टूबर - काटि बिहू के चलते गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे.
- 19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अक्टूबर- महर्षि वाल्मिकी जयंती की कारण अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद रहेंगे.