शिमला:देश के कई राज्यों में अगले महिने यानी मार्च में कई दिन बैंक बंद रहने (Bank Holidays in March) वाले हैं. त्योहार और साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को भी बंद रहते हैं. ऐसे में अगर आपको भी मार्च महीने में बैंक का कोई काम करना है, तो पहले से प्लानिंग कर लें, क्योंकि मार्च 2022 में बैंक कई दिन बंद रहने वाले हैं.
मार्च में इस दिन रहेगी बैंक में छुट्टी:1 मार्च को महाशिवरात्रि के चलते गुजरात में बैंक बंद रहेंगे. 3 मार्च को लोसार के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. 4 मार्च को चपचार कुट के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे. 17 मार्च को होलिका दहन के चलते उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. 18 मार्च को होली और होली के दूसरा दिन कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. 19 मार्च को ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद रहेंगे. 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.