शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से विधानसभा के मानसून सत्र को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. 7 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के समापन तक एचपीयू के अधिकारीयों और कर्मचारियों को बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही अवकाश मिलेगा.
इसके अलावा कमर्चारियों ओर अधिकारियों को छुट्टी इस सत्र के दौरान नहीं दी जाएगी. एचपीयू कुलसचिव सुनील शर्मा की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने के साथ ही यह भी आदेश एचपीयू के सभी नियंत्रण अधिकारियों, अध्ययन विभागों के विभागाध्यक्षों और निदेशकों को यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं कि अधिकारी और कर्मचारी की कार्यालय में शाम 6 बजे तक ड्यूटी करें.
किसी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी का विधानसभा सत्र के दौरान कार्यालय में शाम 6 बजे तक रुकना अनिवार्य होगा. इस मानसून सत्र को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा से जुड़ी हुई तैयारियां पूरी करनी होगी, जिसमें एचपीयू से जुड़े हुए सवालों के जवाब तैयार करने होंगे.