हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, जानें वजह - himachal monsoon session news

एचपीयू की ओर से 7 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. मानसून सत्र को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा से जुड़ी हुई तैयारियां पूरी करनी होगी, जिसमें एचपीयू से जुड़े हुए सवालों के जवाब तैयार करने होंगे.

HPU bans holidays
HPU bans holidays

By

Published : Aug 26, 2020, 10:30 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से विधानसभा के मानसून सत्र को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. 7 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के समापन तक एचपीयू के अधिकारीयों और कर्मचारियों को बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही अवकाश मिलेगा.

इसके अलावा कमर्चारियों ओर अधिकारियों को छुट्टी इस सत्र के दौरान नहीं दी जाएगी. एचपीयू कुलसचिव सुनील शर्मा की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने के साथ ही यह भी आदेश एचपीयू के सभी नियंत्रण अधिकारियों, अध्ययन विभागों के विभागाध्यक्षों और निदेशकों को यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं कि अधिकारी और कर्मचारी की कार्यालय में शाम 6 बजे तक ड्यूटी करें.

किसी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी का विधानसभा सत्र के दौरान कार्यालय में शाम 6 बजे तक रुकना अनिवार्य होगा. इस मानसून सत्र को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा से जुड़ी हुई तैयारियां पूरी करनी होगी, जिसमें एचपीयू से जुड़े हुए सवालों के जवाब तैयार करने होंगे.

विधानसभा के मानसून सत्र में एचपीयू में कितने पद शिक्षकों के गैर शिक्षकों भरे गए हैं और कितने पद खाली हैं, इसकी जानकारी के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के कितने पद सृजित किए गए हैं, संबंधित जानकारी के साथ ही कॉलेजों से जुड़े सवालों के जवाब भी तैयार करने होंगे.

ये भी पढ़ें-CPIM ने सेरी मंच पर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर की नारेबाजी

ये भी पढ़ें-नगर परिषद की रोस्टर प्रक्रिया पर कांग्रेस का आरोप, सरकार और प्रशासन में नहीं तालमेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details