हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बालूगंज थाना के SHO लक्ष्मण ठाकुर को राज्यपाल ने किया सम्मानित - लक्ष्मण ठाकुर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया सम्मानित

बालूगंज थाना के एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर को राजयपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना वॉरियर्स के तौर पर सम्मानित किया है. लक्ष्मण ठाकुर ने कहा है कि इस सम्मान से पूरे पुलिस परिवार का मनोबल ऊंचा हुआ है. मैं इस सम्मान पत्र को अपने थाना कर्मचारियों को समर्पित करता हूं.

एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर को राज्यपाल ने किया सम्मानित
एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर को राज्यपाल ने किया सम्मानित

By

Published : Nov 7, 2020, 6:33 PM IST

शिमला: बालूगंज थाना के एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर को राजयपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना वॉरियर्स के तौर पर सम्मानित किया है. एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर ने सम्मान के लिए राज्यपाल, सीएम और पुलिस विभाग का आभार जताया है.

लक्ष्मण ठाकुर ने कहा है कि इस सम्मान से पूरे पुलिस परिवार का मनोबल ऊंचा हुआ है. मैं इस सम्मान पत्र को अपने थाना कर्मचारियों को समर्पित करता हूं.

एसएचओ ने आम जनता से कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्दशों की सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने युवा पीढ़ी से अनुरोध करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान में अपना सम्पूर्ण योगदान देने की भी अपील की है.

वहीं, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है. कई सामाजिक संस्थान भी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि गत आठ महीनों में बहुत परिवर्तन हुए हैं. लोग सतर्कता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों के दौरान अधिक सतर्क रहने तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन करने की अपील की है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं बरतनी है. इसके लिए मास्क पहनना औग दो गज की दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details