शिमला/रायपुर: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में प्रोफेसर के पद पर तैनात प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने हैं. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रो. बलदेव भाई शर्मा को कुलपति नियुक्त किया है.
प्रो. शर्मा की नियुक्ति छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय अधिनियम, 2004 (संशोधन, 2019) के अनुसार की गई है. प्रो. बलदेव भाई शर्मा का कार्यकाल, उपलब्धियां, सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम में निहित प्रावधान के अनुसार होंगी.