रामपुर:रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली डंसा पनोली सड़क (Dansa Panoli Road problem) मार्ग को लगातार ग्रामीण पक्का करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि डंसा से पनोली सड़क लगभग 2001 में निकाल दी गई थी, लेकिन इससे अभी तक पक्का (road problem in shimla district) नहीं किया गया है. ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग व सरकार से गुहार लगाई है कि इस सड़क को जल्द से जल्द पक्का किया जाए ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके.
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े ( poor condition of Dansa Panoli road) हुए हैं. ऐसे में लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर कई बार विभाग से भी मिल चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया हैं. जिसको लेकर अब नए अधिकारियों से इस कार्य को करने की फिर से स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उनका मुख्य मार्ग है इस मार्ग के माध्यम से ही वे अपनी साल भर की फसल मंडियों तक पहुंचाते हैं, लेकिन इस सड़क की सही हालत न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ऐसे में पर्यटन स्थल भी प्रभावित हो (rampur common people problems) रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सीधी ऐतिहासिक मंदिर माता श्राईकोटी (Historical Temple Shrikoti In Rampur) जाती है. यदि इस मार्ग को पक्का किया जाए तो इस सड़क मार्ग से पर्यटक भी अधिक मात्रा में आना शुरू हो जाएंगे और पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा.
वहीं, इसको लेकर एक्सईएन रामपुर रजनीश ने बताया कि डंसा पनोली जाने वाली सड़क 6 किलोमीटर तक पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सड़क में गटका बिछाने के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और अप्रैल माह में इस पर टायरिंग का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर में मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री दौलत राम सांख्यायन की 102वीं जयंती