शिमला: रेसलिंग के क्षेत्र में दुनियाभर में अपना नाम चमकने वाली भाजपा नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat press conference in shimla) ने आज शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाने (Babita Phogat on Himachal congress)साध. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश के नेता महिलाओं के बारे में क्या सोच रखते हैं, वह शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य के हालिया बयान से सिद्ध होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में पिछले लगभग चार वर्षाें में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और कांग्रेस नेता दूसरे प्रदेशों में नारी सम्मान की बातें करते हुए घूम रहे हैं.
खेलों इंडिया कार्यक्रम (Khelo India Program) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत भविष्य में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. ताकि भारत खेलों में भी विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की महिला सशक्तिकरण की प्रतिबधता को देखते हुए ही वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई. बबीता फोगाट ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बराबरी का हक देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं प्रदेश व केंद्र स्तर पर लागू की हैं.