किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में शनिवार को बॉलीवुड स्टार नाइट में किन्नौरवासियों की स्पेशल मांग पर बाबा हंसराज रघुवंशी को बुलाया गया. इस कार्यक्रम में बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपने गानों से लोगों का मोह लिया. इसके अलावा कार्यक्रम में बॉलीवुड के स्नेहा टांकरी, गीता जैसे कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में बॉलीवुड सितारों ने बांधा समां, हंसराज रघुवंशी के गीतों पर झूम उठे लोग - किन्नौर महोत्सव
किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपने गानों से लोगों का मोह लिया. इसके अलावा कार्यक्रम में बॉलीवुड के स्नेहा टांकरी, गीता जैसे कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
बता दें कि किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से लोग केवल बाबा रघुवंशी के गानों को सुनने के लिए रामलीला मैदान में ठंड के मौसम में भी खड़े रहे. हंसराज रघुवंशी ने मेरा भोला है भंडारी, महादेवा शम्भू, किन्नौर कैलाश जैसे भजन व अन्य गीतों से अधिकारियों समेत हजारों की भीड़ का भी दिल जीता है. लोग महोत्सव में उनके गीतों पर नाच रहे थे.
रघुवंशी ने स्टेज पर कहा कि उनके गीतों की शुरुआत किन्नौर कैलाश से शुरू हुई और पहली बार उन्हें इतने बड़े मंच पर किन्नौर महादेव के भूमि पर गाने का मौका मिला है जिसके वे ऋणी रहेंगे. बाबा हंस राज रघुवंशी ने बोला किन्नौर कैलाश बाबा ने किन्नौर बुलाया है. मैं जो भी हूं उनकी बदौलत हूं.